इंडियन आर्मी का दावा- हिम मानव के पैरों के निशान मिले, जारी की फोटो

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इंडियन आर्मी का दावा- हिम मानव के पैरों के निशान मिले, जारी की फोटो

लखनऊ। रहस्यमयी प्राणी हिम मानव को लेकर इंडियन आर्मी का एक दावा सामने आया है। इंडियन आर्मी के मुताबिक, आर्मी ने पहली बार पौराणिक जानवर 'येति' के रहस्यमयी पैरों के निशान देखे हैं। आर्मी ने इसकी तस्‍वीरें ट्विटर पर साझा की हैं।

सेना के जन सूचना विभाग की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ''पहली बार भारतीय सेना की एक पर्वतारोही टीम ने मकालू बेस कैंप के करीब 32x15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव 'येती' के पैरों के निशान देखे हैं। यह मायावी स्नोमैन इससे पहले केवल मकालू-बरुन नैशनल पार्क में देखा गया है।''


इससे पहले भी दुनिया में कई जगहों से येती को देखे जाने की खबरें सामने आती रही हैं। लद्दाख के कई बौद्ध मठ भी यह दावा करते आए हैं कि उन्‍होंने हिममानव को देखा है। येती को लेकर रोमांचक किस्से अक्सर सुने जाते रहे हैं। लेकिन पुख्‍ता तौर पर इसके होने और न होने पर संशय हमेशा बरकरार रहा है।



 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.