सेना ने राजस्थान के चाहूवाली गांव के लोगों को दिया नायाब तोहफा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेना ने राजस्थान के चाहूवाली गांव के लोगों को दिया नायाब तोहफाराजस्थान के सूरतगढ़ में युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना।

जयपुर। भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा पर स्थित रावतसर के गांव चाहूवाली के निवासियों को आज नायाब तोहफा ‘बोरवैल’ दिया, जिससे गांव वाले प्रसन्न हो गए। पिछले कुछ दिनों से सेना के सप्तशक्ति कमान का युद्ध अभ्यास ‘विजय प्रहार’ यहां चल रहा था।

राजस्थान के सूरतगढ़ क्षेत्र के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को भी भारतीय युद्धाभ्यास चल रहा था। इस क्षेत्र पर गांव चाहूवली भी स्थित है।

सेना के प्रवक्ता ले कर्नल मनीष ओझा ने बताया, “सप्तशक्ति कमान के युद्ध अभ्यास ‘विजय प्रहार’ के दौरान सेना के इंजीनियरों ने 24 घंटे में एक बोरवेल का निर्माण कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है, ताकि सीमा पर तैनात सैन्य इकाईयों को पानी की आपूर्ति कराई जा सके।“

उन्होंने बताया, “युद्ध अभ्यास की समाप्ति के बाद सेना ने बोरवैल को स्थानीय निवासियों के उपयोग के लिए उनके सुपुर्द कर दिया।“ सेना दुर्गम स्थलों पर और मौसम की प्रतिकूलताओं में दुश्मनों का सामना करने और युद्ध लड़ने की चुनौतियों के लिए अभ्यास कर रही थी।

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें- महिला मजदूरों ने पाई-पाई जोड़कर जमा किये खातों में करोड़ों रुपए

ये भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल : 500 बेटियों वाली इस मां को क्या आप जानते हैं ?

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.