'पायलट होने के नाते आर्मी के बाद देश की रक्षा हमारी ज़िम्मेदारी' - आईसीपीए

इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने जारी किया भारत सरकार को समर्थन कहा, "हम देश का साथ देने का प्रण लेते हैं और मानते हैं कि पायलट होने के कारण आर्मी के बाद देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी है।"

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पायलट होने के नाते आर्मी के बाद देश की रक्षा हमारी ज़िम्मेदारी - आईसीपीए

लखनऊ। इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) भारत सरकार के समर्थन में आगे आया है। आईसीपीए ने गुरूवार 28 फरवरी 2019 की सुबह भारत सरकार को अपना समर्थन जारी करते हुए कहा, "आईसीपीए एक राष्ट्रभक्त और ज़िम्मेदार संघ है, हम परिस्थिति के हिसाब से सभी ऑपरेशंस में सरकार का समर्थन करते हैं। हम भारत सरकार और प्रधानमंत्री ऑफिस को आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में पूरा समर्थन करते हैं।"

आईसीपीए ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, "एयर इंडियंस के होने के नाते हमें भारत पर गर्व है और देश के हित में हम अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं। हम देश का साथ देने का प्रण लेते हैं और मानते हैं कि पायलट होने के कारण आर्मी के बाद देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी है।"

भारत की तरफ से 26 फरवरी को हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कश्मीर और बॉर्डर के इलाकों में तनाव बना हुआ है। घाटी से लगातार सीज़ फायर और मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। न्यूज़ एजेन्सी एएनआई के मुताबिक 27 फरवरी को नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान वायु सेना का एक विमान मार गिराया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया। पाकिस्तान सीमा के लाम वैली में 3 किमी भीतर ही भारतीय सेना की गोलीबारी में ये विमान ध्वस्त हो गया।

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान हर तरह की बात के लिए तैयार'- इमरान खान

न्यूज़ एजेन्सी भाषा के अनुसार, पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमान मार गिराए और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में गिरा, जबकि दूसरा जम्मू-कश्मीर में गिरा। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, हमने एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया।

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी की सुबह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान आधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की। स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमला करते हुए जम्मू और कश्मीर में सीज़ फायर की। न्यूज़ एजेन्सी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान ने शाम 5:30 बजे कृष्णा घाटी में सीज़ फायर उल्लंघन किया। इससे पहले राजौरी जिले के नौशेरा और जम्मू जिले के अखनूर इलाकों में भी सीज़ फायर उल्लंघन हुआ।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.