संदिग्ध परिस्थिति में IFS अफसर की मौत, स्विमिंग पूल में मिली लाश

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
संदिग्ध परिस्थिति में IFS अफसर की मौत, स्विमिंग पूल में मिली लाशट्रेनी आईएफएस आशीष दहिया। फाइल फोटो

नई दिल्ली। लखनऊ में एक आईएएस अफसर की मौत की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई है वहीं आज दिल्ली के बेर सराय इलाके में स्थित विदेशी सेवा संस्थान में एक ट्रेनी आईएफएस अफसर की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। स्विमिंग पूल में उनकी लाश मिली है। मृतक का नाम आशीष दहिया है, जो सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले थे। दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, 2016 बैच के आईएफएस ट्रेनी अफसर आशीष दहिया यहां पर अपने दोस्त अभिमन्यु गहलोत से मिलने के लिए आए थे। अभिमन्यु आईएफएस अफसर हैं। देर रात आशीष और अभिमन्यु के साथ कुछ और लोग स्विमिंग पूल में थे। ये लोग वहां पार्टी कर रहे थे।

कर रहे थे पूल साइट पार्टी

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की देर रात आशीष और अभिमन्यु के साथ उनके दोस्त पूल साइड पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान इन लोगों ने तय किया कि स्विमिंग पूल में जाएं। इसी दौरान एक महिला अफसर स्विमिंग पूल में फिसल गई। उसे बचाने के लिए आशीष के साथ कई लोग कूदे।

पानी में तैरता मिला शव

बताया जा रहा है कि महिला अफसर को बचाने के बाद पता चला कि आशीष अचानक गायब हैं। खोजबीन के बाद देखा गया कि आशीष का शरीर पानी में तैर रहा है। दोस्त उसे तुरंत लेकर फोर्टिस अस्पताल गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

आईएफएस की ट्रेनिंग में हासिल किया था स्वर्ण पदक

मूलरूप से मटिण्डू निवासी आशीष ने हाल ही में पूरी हुई आईएफएस की ट्रेनिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आशीष दहिया को 31 मई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पद भार ग्रहण करना था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.