अब भारतीय डाक बन गया देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब भारतीय डाक बन गया देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंकसाभार: इंटरनेट।

आज से पूरे देश के पोस्ट ऑफिस में सबसे बड़ा पेमेंट बैंक शुरू हो गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नाम से शुरू होने वाला ये बैंक आज से अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा। ग्राहकों के लिए सारी सेवाएं मुफ्त हैं।

बता दें कि पूरे देश में इंडिया पोस्ट के 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस है। 650 भुगतान बैंक इन पोस्ट ऑफिसों में अपनी सर्विस देंगे। इसके तहत एक लाख तक का सेविंग अकाउंट और 25 हजार तक की जमा राशि पर 5.5 फीसदी ब्याज, करंट अकाउंट और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें- अप्रैल से शुरू होगी शहर से लेकर गॉव तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवा

एटीएम कार्ड फ्री में

पोस्ट ऑफिस के इस पेमेंट बैंक से एटीएम लेने के लिए आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसी तरह अगर क्वाटर्ली बैंलेस चैक करना हो तो वो भी आप फ्री में कर सकते हैं।

सेवाओं के शुरू होने के बाद ही आईपीपीबी देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल भुगतान सेवा पहुंचाएंगे। आरबीआई ने 2015 में ही भारतीय पोस्ट को भुगतान बैंक के रूप में काम करने की मंजूरी दी थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.