राष्ट्रपति चुनाव : रायसीना की रेस में कौन मारेगा बाजी, आज होगा तय
गाँव कनेक्शन 20 July 2017 8:20 AM GMT

नई दिल्ली। आज देश को अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुए थे और आज सुबह 11 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। 32 राज्यों में हुए मतदान के बाद मतपेटियां दो दिन पहले ही संसद पहुंच चुकी हैं और मतों की गिनती संसद के 62 नंबर हॉल में होगी। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि रायसीना की रेस में किसने बाजी मारी है, एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने या यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार ने।
यह भी पढ़ें : रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय, बस एक क्लिक में समझिए चुनाव का वोटिंग गणित
इस तरह होगी मतगणना
सबसे पहले पेटियों को खोला जाएगा। मतपेटियों को अल्फाबेट के आधार पर राज्यों को चुनकर खोलेंगे। इसके बाद चार अलग-अलग मेजों पर गिनती होगी। माना जा रहा है कि मतगणना दोपहर तक खत्म हो जाएगी।
मतगणना vote counting हिंदी समाचार समाचार Presidential election 2017 Ram Nath Kovind meira kumar President election result
Next Story
More Stories