रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड के साथ बढ़ाया किराया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड के साथ बढ़ाया किराया1 नवंबर को भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी किया है।

लखनऊ। रेल यात्रियों के लिये बुरी खबर है। अब यात्रियों को कुछ ट्रेनों में सफर करने के लिेए 75 रुपए ज्यादा देने होंगे। ये बदलाव 1 नवंबर को ही हुआ है। 1 नवंबर को भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी किया है। इसके साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी गई है। रेलवे ने 48 ट्रेनों को सुपरफास्ट बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें- रेल यात्रा के दौरान अगर कोई करता है आपको परेशान तो इस ऐप के जरिये ले सकती हैं आरपीएफ की मदद

इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको स्लीपर के लिए 30 रुपए, सेकेंड एसी के लिए 45 रुपए और थर्ड ऐसी के लिए 75 रुपए ज्यादा देने होंगे। आपको बता दें की ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है और वो भी इस नाम पर की ट्रेनें सुपरफास्ट हो गई हैं। हालांकि रेलवे ने ऐसा कोई भी दावा नहीं किया है कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से ट्रेनें लेट नहीं होंगी।

ये भी पढ़ें- भारतीय रेल: शताब्दी और राजधानी के लेट होने पर यात्रियों को किया जाएगा एसएमएस द्वारा सूचित

रेलवे ने भले ही किराये में बढ़ोत्तरी कर दी है, लेकिन इसके साथ ही यात्रियों के लिए ट्रेन में किसी भी तरह की नई सुविधाएं नहीं जोड़ी गई हैं। रेलवे को इस सुपरफास्ट चार्ज की बदौलत 70 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.