भारतीय रेल आने वाले समय में ट्रेन का खाना कर सकती है महंगा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारतीय रेल आने वाले समय में ट्रेन का खाना कर सकती है महंगासाभार: इंटरनेट।

अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान खाना खाने का शौक रखते हैं तो आपको आने वाले समय में खाना मंहगा पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में खाने के दाम में 30 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। रेल मंत्री के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में मिलने वाले खाने की समीक्षा शुरू कर दी है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक 5 सालों में मंहगाई दर बढ़ी है और कॉन्ट्रैक्टर्स खाने की क्वालिटी से समझौता न करें इसलिए भी दामों में बढ़ोतरी जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक खाने के दाम 30 से 50 फीसदी तक बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारतीय रेल: अब दो साल में नहीं सिर्फ 6 महीने में होगी भर्ती

प्रस्तावित कीमतें कुछ इस तरह हैं

  • 7 रुपए में मिलने वाली चाय 10 रुपए की हो सकती है।
  • रेल नीर की एक बोतल का दाम 15 रुपए से बढ़ाकर 20 से 21 रुपए हो सकता है।
  • स्टैंडर्ड नाश्ता 30 रुपए से बढ़कर 42 रुपए
  • स्टैंडर्ड नॉन-वेज मील 55 रुपए से बढ़कर 82 रुपए तक का हो सकता है।

गौरतलब है कि आखिरी बार ट्रेन के खाने की कीमत 2012 में बढ़ाई गई थी। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे खाने के दाम बढ़ाकर कॉन्ट्रैक्टर्स की ओर से वसूले जाने वाली मनमानी कीमतों पर लगाम लगाई जा सकती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.