दस साल में दुनिया की पहली ग्रीन रेलवे होगी भारतीय रेलवे: रेल मंत्री

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दस साल में दुनिया की पहली ग्रीन रेलवे होगी भारतीय रेलवे: रेल मंत्री

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भारतीय रेलवे के उल्लेखनीय प्रयासों का जि‍क्र किया। उन्‍होंने दावा किया कि अगले दस साल के अंदर भारतीय रेलवे दुनिया का पहला ग्रीन रेलवे बन जाएगा। इससे डीजल की खपत पर रोक लगेगी।

गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल में बताया कि 2022 तक देश में सभी ब्रॉडगेज रेल लाइन का विद्युतीकरण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि रेल सेवा का संचालन शत प्रतिशत बिजली से करने के बाद भी सीमावर्ती इलाकों और आपात स्थिति में डीजल से चलने वाली रेल सेवा बरकरार रह जायेगी। इसमें भी डीजल की जगह बायोडीजल का इस्तेमाल सुनि‍श्चति किया जायेगा।

इसके अलावा रेलवे अपनी खाली पड़ी जमीन पर सौर ऊर्जा संयत्र लगा रहा है। इससे अतक्रिमण की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और ऊर्जा जरूरत की पूर्ति में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ेगा। गोयल ने कहा, इन सभी प्रयासों के बलबूते मैं यह महत्वपूर्ण घोषणा कर सकता हूं कि दस साल के भीतर भारतीय रेलवे दुनिया की पहली शत प्रतिशत ग्रीन रेलवे हो जायेगी।

इसे भी पढ़ें- बुंदेलखंड को सूखे से राहत दिला सकता है इजराइल, राजदूत ने मांगी रिपोर्ट

गोयल ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में बजट में डीजल पर लगाये गये उपकरण के कारण इसकी कीमत बढ़ने से यात्री किराया बढ़ने की संभावनाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे के लगातार बढ़ते विद्युतीकरण की वजह से डीजल की खपत में तेजी से गिरावट आ रही है, इसलिये किराये में बढ़ोतरी की कोई आशंका नहीं है।

गौरतलब है कि रेलवे ने साल 2022 तक शत प्रतिशत विद्युतीकरण और 2030 तक ग्रीन रेलवे बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें सौर और पवन ऊर्जा के जरिये रेलवे अपनी जरूरतें पूरी करेगा। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए रेलवे ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) से करार किया था। (इनपुट भाषा)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.