छात्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की पहल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छात्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की पहलइसका उद्देश्य पूर्व छात्रों और मौजूदा छात्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए मंच उपलब्ध कराना है।

नोएडा (आईएएनएस)। डिजाइन और फैशन का अग्रणी संस्थान पर्ल एकेडमी ने 'कैनवास-द इंक्यूबेशन सेल' लांच किया है। इसका उद्देश्य पूर्व छात्रों और मौजूदा छात्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए मंच उपलब्ध कराना है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इंक्यूबेशन सेल का उद्घाटन नोएडा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव पंकज सिंह ने किया। इस सेल के जरिये इंफ्रास्टक्चर, मेंटरिंग और निवेश जैसे तीन मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मंच संस्थान के पूर्व और मौजूदा छात्रों को उनके कारोबारी विचारों को पोषित करने और उन्हें क्रियान्वित करने का अवसर प्रदान करेगा। पर्ल एकेडमी के नोएडा परिसर में स्थित ‘कैनवास’ का उद्देश्य ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र उपलब्ध कराना है, जो पर्ल एकेडमी के मौजूदा एवं पूर्व छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और ज्ञान आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करे।

625 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली यह सेल फैसिलिटी वाई-फाई, मीटिंग रूम्स, संसाधनों के लिए स्टोरेज स्पेस और लैबोरेटरी एवं लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं तक पहुंच से युक्त दक्ष वर्कस्टेशन उपलब्ध कराएगी। ये पर्ल एकेडमी के अपने पूर्व छात्रों को वर्कशॉप, डोमेन विषेशज्ञों द्वारा ऑनलाइन मॉड्यूल और निवेशकों के साथ रणनीतिक नेटवर्किं ग में भी मदद करेगी, जिससे ये विचार कारोबारी वास्तविकता में तब्दील हो सकें।

इस पहल की शुरुआत के बारे में पर्ल एकेडमी की सीईओ नंदिता अब्राहम ने कहा, ''भारत में डिजाइन उद्योग के लगातार बढ़ने के साथ बड़ी संख्या में युवा डिजाइनर अब उद्यमी बन रहे हैं। शिक्षण संस्थान होने के नाते हमारी भूमिका भी अब बड़ी हो गई है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस पहल से हमारे उभरते हुए उद्यमियों को आवश्यक सपोर्ट मिलेगा, जिससे वे अपने इनोवेटिव और बेहतरीन विचारों को वास्तविकता में तब्दील कर सकेंगे।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.