भारतीय रेल: मानव रहित क्रासिंग पर अब ‘इसरो’ रखेगा नजर

Mohit AsthanaMohit Asthana   25 Nov 2017 8:47 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारतीय रेल: मानव रहित क्रासिंग पर अब ‘इसरो’ रखेगा नजरप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। भारतीय रेल ने मानव रहित क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये इसरो (ISRO) की मदद ली है। जिससे मानव रहित क्रासिंग पर लोगों को ट्रेन के बारे में सूचित किया जा सके जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना को होने से रोका जा सके।

मानव रहित क्रासिंग पर होने चाली दुर्घटनाओं के प्रति रेल विभाग ने इसरो की मदद ली है। इसरो द्वारा एक सुरक्षा प्रणाली तैयार की गई है। जिससे उपग्रह की सहायता से रेल के आने-जाने पर नजर रखी जाएगी और ट्रने के पहुंचने से पहले नागरिकों को सूचित कर दिया जाएगा।

ऐसे पता चलेगी ट्रेन के आने की सूचना

इसरो द्वारा विकसित चिप को ट्रेन के इंजन में लगाया जाएगा जो सेटेलाइट के जरिये ट्रेन के मानव रहित क्रासिंग पर पहुंचने के पहले ही एक हूटर को सिग्नल देगी। सिग्नल मिलते ही हूटर बजने लगेगा और वहां मौजूद लोगों को सतर्क कर देगा।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.