जम्मू : 10वीं के छात्र ने बना डाला फेसबुक का विकल्प, देखें वीडियो

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जम्मू : 10वीं के छात्र ने बना डाला फेसबुक का विकल्प, देखें वीडियोइशफाक कक्षा 10 का छात्र है।

जम्मू। जम्मू के इशफाक महमूद (14 वर्ष) ने एक ऐप बनाया है और उनका दावा है कि यह ऐप फेसबुक का विकल्प है, उसमें फेसबुक के सारे फंक्शन हैं । इशफाक ने ऐप का नाम जमकश रखा है।

जम्मू के राजौरी जिले के लूरकोट गाँव का रहने वाला इशफाक दसवीं का छात्र है। उसने हाल ही में सोशलनेटवर्किंग एक ऐप बनाया है। परवेज अहमद के बेटे इशफाक का दावा है कि उसने जमकश नामक जो ऐप बनाया है उसमें फेसबुक के सारे फंक्शन हैं और कोई भी सिर्फ 2 जीबी पर आडियो फाइलें भी सर्फ कर सकता है।

इशफाक दो और ऐप पर काम कर रहा है, जिसमें एक ऐप पर डाक्टरों और सरकारी कर्मचारियों के फोन नंबर आसानी से उपलब्ध रहेंगे और दूसरा ऐप दुकानदारों के लिये होगा जिसके माध्यम से दुकानदार ऑनलाइन अपना सामान बेच सकेंगे।

ये भी पढ़ें - विश्व का सबसे पसंदीदा एेप बना व्हाट्सएेप

वाही अपने बेटे की इस कामजाबी को देख कर इशफाक के माता पिता को भी उस पर गर्व है और उनका कहना है की हम पहले सोचते थे की हमारा बेटा अपना समय बर्बाद कर रहा है पर आज हमे उस पर गर्व है उन्होंने कहा है की अगर उनके बेटे को किसी भी चीज की कोई जरूरत पड़ी तो वो पूरी करेगे।

ये भी पढ़ें -

महिलाओं की सफर में सुरक्षा करेगा ये एेप, जानिए कैसे करेगा काम

इन आसान तरीकों से भीम ऐप के माध्यम से करें पैसे ट्रांसफर

भीम और यूपीआई ऐप से रेल टिकट करें बुक, फ्री में सफर करने का पाएं मौका

व्हाट्सएेप की मदद से पशुपालक खुद ही कर रहे हैं पशुओं का उपचार

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.