जम्मू कश्मीर: सीआरपीएफ की टुकड़ी के नजदीक कार में ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त पास से ही सीआरपीएफ जवानों का काफिला भी गुजर रहा था।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जम्मू कश्मीर: सीआरपीएफ की टुकड़ी के नजदीक कार में ब्लास्ट, कोई हताहत नहींफोटो साभार- एएनआई ट्वीटर

लखनऊ। जम्मू कश्मीर में बनिहाल टनल के पास एक कार में धमाका हो गया। सैंट्रो कार के सिलेंडर में धमाका हुआ, जिसके बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त पास से ही सीआरपीएफ जवानों का काफिला भी गुजर रहा था। इस काफिले में तीन से चार गाड़ियां थी। इस धमाके सीआरपीएफ की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि सीआरपीएफ इसे कोई सुनियोजित धमाका या हमला नहीं मान रही है।

कार के सिलेंडर में जब ब्लास्ट हुआ तो ड्राइवर तुरंत कार छोड़कर भाग निकला। ब्लास्ट के बाद इस सैंट्रो कार के परखच्चे उड़ गए। इस ब्लास्ट में किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है। सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया, 'प्रथम दृष्टया यह सिलेंडर ब्लास्ट लग रहा है। हमारा काफिला कुछ ही दूरी पर था। लेकिन हर नजर से हम इसकी जांच कर रहे हैं।'



सीआरपीएफ की टुकड़ी में कुल 40 जवान शामिल थे। इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला हुआ था। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले में भी एक कार सीआरपीएफ की बस से टकराया था। तब गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि सीआरपीएफ की टुकड़ी जब हाईवे पर निकलेगी तो आम नागरिकों की आवाजाही रोक दी जाएगी। ऐसे में यह ब्लास्ट कई बड़े सवाल खड़ा करता है।

पढ़ें- पुलवामा, विकास और जाति-वर्ग में बंटी जंग

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.