लोकसभा चुनाव 2019: जया ने थामा BJP का दामन, रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लोकसभा चुनाव 2019: जया ने थामा BJP का दामन, रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जया प्रदा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। जया प्रदा ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जया प्रदा को यूपी के रामपुर से टिकट दे सकती है। बता दें, रामपुर से सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान भी चुनाव लड़ रहे हैं।

बीजेपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में जया प्रदा बीजेपी में शामिल हुईं। जया प्रदा ने कहा, ''पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है। अब तक जो भी काम किया मैंने दिल से किया है।'' जया प्रदा ने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को भी धन्यवाद दिया।

जया प्रदा ने कहा, ''आज मुझे बीजेपी में काफी सम्मान के साथ सदस्यता मिली है। मैं सबका धन्यवाद करना चाहती हूं। पहली बार मैं राष्ट्रीय पार्टी की हिस्सा हूं और मैं उस पार्टी में हूं जहां नेताओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा होता है। मैं पीएम मोदी और अमित शाह का शक्रिया करती हूं।''

गौरतलब है कि जयाप्रदा सपा के टिकट पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। जयाप्रदा 2004 व 2009 में रामपुर से सांसद रही हैं। दोनों ही बार जया ने कांग्रेस की बेगम नूर बानों को हराया था। 2014 में जया प्रदा ने अजित सिंह की आरएलडी का दामन थाम लिया था।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.