जामिया के छात्र सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें : कुलपति  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जामिया के छात्र सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें : कुलपति  जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय।

नई दिल्ली (भाषा)। जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति तलत अहमद ने आज संस्थान के छात्रों को आह्वान किया कि वे सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें। भारतीय सेना, रक्षा मंत्रालय और जामिया मिलिया इस्लामिया के संयुक्त कार्यक्रम के तहत हाल ही में जम्मू-कश्मीर के दौरे से लौटे छात्रों के एक समूह से अहमद ने यहां कहा, ‘‘आप लोगों ने कश्मीर की वादियां ही नहीं, वहां सेना की जिंदगी भी करीब से देखी है। आप में से कई लोग सेना का हिस्सा बनना चाहेंगे। मैं भी चाहता हूं कि आप भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक देश की सेवा का जामिया का अपना इतिहास रहा है। इस इतिहास को बरकरार रखते हुए हमें आगे बढ़ना है।'' कार्यक्रम के तहत जामिया के 28 विद्यार्थियों ने चार से 13 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इस दौरान वे असैन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही सुरक्षा बलों के शिविरों में भी गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.