कन्नौज : कोटेदारों को ही नहीं मिला खाद्यान्न, कोरोना काल में कैसे पेट भरेंगे गरीब ?

कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के कोटेदारों को आपूर्ति विभाग से राशन न मिलने से उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। राशन कार्ड धारकों को इन दुकानों से खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।

Ajay MishraAjay Mishra   7 Aug 2020 1:09 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज : कोटेदारों को ही नहीं मिला खाद्यान्न, कोरोना काल में कैसे पेट भरेंगे गरीब ?कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में कई जगह बंद मिली राशन की दुकानें । फोटो : गाँव कनेक्शन

कन्नौज (उत्तर प्रदेश)। कोरोना काल में गरीबों को राशन मिलना अभी भी टेढ़ी खीर है। जिले के तिर्वा क्षेत्र के कोटेदारों को आपूर्ति विभाग से ही खाद्यान्न नहीं मिल सका है, ऐसे में इसका सीधा असर बड़ी संख्या में गरीबों पर पड़ा है जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।

एक तरफ सरकार जहाँ प्रॉक्सी और पोर्टेबिलिटी राशन वितरण का दावा कर रही है, वहीं कन्नौज के तिर्वा में प्रशासन स्तर पर ही कोटेदारों को खाद्यान्न नहीं मिल सका है। कोटेदारों का कहना है कि जब उन्हें खुद ही गेहूं और चावल का वितरण नहीं किया गया है तो वे गरीबों को कहाँ से राशन वितरण करेंगे।

जिले के तिर्वा क्षेत्र में जब गाँव कनेक्शन ने पड़ताल की तो ज्यादातर दुकानों में या तो राशन नहीं था या वे बंद नजर आईं। कहीं-कहीं कार्डधारकों को यह कहकर कोटेदारों ने वापस कर दिया गया कि उनको पोर्टेबिलिटी का भी राशन नहीं मिला है।

जिले के आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे कन्नौज जिले में 661 सरकारी कोटे की दुकानें हैं। इसमें से सिर्फ तिर्वा क्षेत्र में ही 177 हैं।

विभाग की ओर से खाद्यान्न न मिल पाने से कोटेदारों की बंद मिली दुकानें । फोटो : गाँव कनेक्शन

तिर्वा नगर पंचायत के एक कोटेदार सर्वेश गुप्ता के भाई पवन 'गाँव कनेक्शन' से बताते हैं, "दुकान में कुछ बचा नहीं है तो वितरण कहां से करें। मैंने राशन के लिए एनआईसी से भी बात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।"

वहीं तिर्वाखास के एक और कोटेदार राजीव सिंह चौहान बताते हैं, "मैं अकेला नहीं हूँ, कई कोटेदार राशन न मिलने से परेशान हैं, कई राशनकार्ड धारकों ने तो पूर्ति विभाग में फोन किया और राशन की भी मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।"

ऐसे में कोटेदारों को खाद्यान्न न मिलने से लोगों को राशन पोर्टेबिलिटी व्यवस्था का भी लाभ नहीं मिल रहा है। इस व्यवस्था के तहत कोई भी राशनकार्ड धारक किसी भी उचित दर विक्रेता के यहां से महीने में दो बार राशन ले सकता है।

वहीं जिला पूर्ति अधिकारी केके गुप्ता 'गाँव कनेक्शन' से बताते हैं, "कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में एक कोटेदार पर एफआईआर दर्ज होने से राशन मुहैया कराने में दिक्कत आई है। पोर्टेबिलिटी का भी राशन वितरण प्रभावित हुआ है, अन्य जगह दिक्कत नहीं है।"

यह भी पढ़ें :

कन्नौज : राशन कार्ड न बनने से भटक रहे जरूरतमंद, अपात्र डकार रहे गरीबों का राशन

मध्य प्रदेश में भुगतान के लिए भटक रहे किसान, समर्थन मूल्य में दो महीने पहले बेचा था गेहूं



     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.