टेरर फंडिंग : ईडी ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ चार्जशीट दायर की

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
टेरर फंडिंग : ईडी ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ चार्जशीट दायर कीअलगाववादी नेता शब्बीर शाह।

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ दिल्ली की अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है। जांच में पता चला है कि पाकिस्तान बड़े पैमाने पर शब्बीर शाह को पैसा भेज रहा था। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और जमात उत दावा प्रमुख हाफिज सईद से भी उसके तार जुड़े हुए हैं और वह सईद से लगातार बातें करता रहा है। आखिरी बातचीत इसी साल जनवरी महीने में की थी।

ये भी पढ़ें- कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को पंजाब की बहादुर लड़की की चेतावनी

पाकिस्तान के हवाला ऑपरेटरो के जरिए शब्बीर के पास पैसा आता था। आतंक के लिए हवाला से आए पैसों पर वह तीन प्रतिशत कमीशन भी देता था। इस पैसे का कुछ भाग अपने व्यक्तिगत खर्च में लेता था। ईडी ने शब्बीर शाह से जुड़े 62 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के नेता शब्बीर शाह की पार्टी का आईपी एड्रेस पाकिस्तान के पेशावर में मिला है। पार्टी का सूचना केंद्र रावलपिंडी में है। पार्टी का मुख्यालय शब्बीर शाह के श्रीनगर स्थित घर में है।

शब्बीर शाह के पास आय का कोई जरिया नहीं है। वह कोई आय़कर रिटर्न भी नहीं फाइल करता है। पार्टी के लिए चंदा केवल नगद में लिया जाता है और कोई रसीद भी नहीं दी जाती।

ये भी पढ़ें- आतंकवादियों को कौन कर रहा है फंडिंग जानने के लिए जम्मू कश्मीर में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.