भूमि अधग्रिहण को लेकर 2500 गांवों में होगी किसान सभा

'खेत बचाओ, किसान बचाओ' आंदोलन के तहत ये किसान जुटेंगे। किसानों के इसी समूह ने पिछले साल अक्टूबर में जयपुर के नींदड में भूमि अधग्रिहण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भूमि अधग्रिहण को लेकर 2500 गांवों में होगी किसान सभा

जयपुर। भूमि अधग्रिहण समेत तमाम मांगों को लेकर 2500 गांवों में किसान कल से 'किसान सभा' आयोजित करेंगे। 'खेत बचाओ, किसान बचाओ' आंदोलन के तहत ये किसान जुटेंगे। किसानों के इसी समूह ने पिछले साल अक्टूबर में जयपुर के नींदड में भूमि अधग्रिहण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। अब आंदोलन के तहत किसान अलग-अलग गांवों में जाकर किसान यात्रा का आयोजन करेंगे। यात्रा के संयोजक नागेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि हम किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए जयपुर के किसानों को एकजुट करना चाहते है। प्रत्येक गांव में किसानों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद एक महापंचायत होगी जिसमें सरकार से किसानों के मुद्दों का समाधान निकालने की मांग की जाएगी। पिछले वर्ष अक्टूबर में ​शेखावत के नेतृत्व में किसानों ने नींदड गांव में विरोध-प्रदर्शन के तहत जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें बैठकर सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया था।

साभार: भाषा

किसान नेता बोले, नाकाफी है एमएसपी में बढ़ोतरी, किसान अब भी घाटे में

प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष कोई पार्टी नहीं, अब किसान हैं


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.