सरकार ने फिर शुरू की सिक्कों की ढलाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सरकार ने फिर शुरू की सिक्कों की ढलाईसिक्कों की ढलाई फिर शुरू।

कोलकाता (भाषा)। सरकार ने सक्किों की ढलाई पूरी तरह बंद करने के निर्णय को पलटते हुए चारों टकसालों को फिर से ढलाई शुरू करने को कहा है। हालांकि, उन्हें यह काम धीमी रफ्तार से करने को कहा गया है। उद्योग जगत के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

सरकार ने कोलकाता, मुंबई, नोएडा व हैदराबाद में स्थित टकसालों का संचालन करने वाली सार्वजनिक कंपनी सक्यिोरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से कहा कि आमतौर पर दो शफ्टिों में होने वाले काम के बजाय एक ही शफ्टि में सक्किों की ढलाई की जाए। कलकत्ता टकसाल कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष विजन डे ने कहा, ''हमने कल से सिक्कों की ढलाई शुरू कर दी है। हमें हर तरह के सिक्कों की ढलाई करने के लिए कहा गया है।''

ये भी पढ़ें- भंडार की जगह की कमी के कारण बंद हुई सिक्कों की छपाई

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 771.2 करोड़ सक्किों की ढलाई करने को कहा था जिनमें से 590 करोड़ सिक्कों की ढलाई हो चुकी है। चालू वित्त वर्ष के बचे ढाई महीनों में टकसालों द्वारा यह लक्ष्य हासिल कर लेने की उम्मीद है। सरकार ने बाजार में सिक्कों की अधिकता तथा भंडारण के लिए जगह की कमी के कारण नौ जनवरी को सक्किों की ढलाई रोकने का नर्दिेश दिया था।

ये भी पढ़ें- चन्द सिक्कों के लिए ज़िन्दगी लगती है दांव पर

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.