उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आज 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया दौरे पर हंगामा हुआ, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा मौर्य के स्वागत के लिए एकत्र हुए स्थानीय नेताओं के साथ संघर्ष के बाद हिंसा भड़क उठी थी।
दावा किया जा रहा है कि कई प्रदर्शनकारी किसान भी घायल हुए हैं और स्थिति तनावपूर्ण है.
लखीमपुर खीरी हिंसा: जिलाधिकारी ने कहा, “सड़क के दोनों तरफ खड़े किसानों की विपरीत दिशा से आ रही गाड़ियों के एक्सीडेंट से हुई मौत”#Lakhimpur #LakhimpurKheri pic.twitter.com/kuEz5t7HxL
— GaonConnection (@GaonConnection) October 3, 2021
गांव कनेक्शन ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौरसिया से बात की, जिन्होंने कहा, “स्थिति अब नियंत्रण में है। हमने वहां पर भारी सुरक्षा तैनात की है। स्थानीय पुलिस और पीएसी ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है।” हालांकि, हालांकि, डीएम ने झड़प में मृतकों की कुल संख्या के बारे में नहीं बताया।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तिकुनिया इलाके में विवाद, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों पर गाडियां चढ़ाने का आरोप, संयुक्त किसान मोर्चा के बयान के मुताबिक 3 किसानों की मौत कई घायल, मृतक और घायलों की पुष्टि नहीं #lakhimpurkhiri pic.twitter.com/9Memfbat6p
— GaonConnection (@GaonConnection) October 3, 2021
घटना स्थल पर मौजूद संयुक्त किसान मोर्चा की रिचा सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, “मंत्री के बेटे की गाड़ी ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, किसानों पर गोली चलाई गयी, जिससे तीन किसानों की मौत हो गयी, कई लोग घायल हैं, अभी हम लोग गुरूद्वारे में हैं।”
डिप्टी सीएम के निर्धारित आगमन की खबर लखीमपुर खीरी के स्थानीय किसानों में फैल गई, हजारों किसान महाराजा अग्रसेन खेल के मैदान के हेलीपैड पर पहुंचे, जहां मौर्य को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर आज उतरना था। किसानों द्वारा लैंडिंग साइट को कब्जे में ले लिया।
मौर्य का काफिला आखिरकार दोपहर करीब 12:00 बजे तिकुनिया पहुंचा और प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर इसे रोकने का प्रयास किया। बताया गया है कि उपमुख्यमंत्री मौर्य केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के तिकुनिया स्थित गांव का दौरा कर रहे थे, तभी किसानों और स्थानीय नेताओं के बीच झड़प हो गई
इस बीच, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने एक बयान जारी कर बताया कि वह भी पहुंच रहें हैं।
“किसान लौट रहे थे और उन पर कर चढ़ा दी गई, उन पर गोली भी चलाई गई, जानकारी के अनुसार, कुछ लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। हम लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं और आधी रात तक वहां पहुंच जाना चाहिए।”
लखीमपुर प्रकरण: एसीपी अरुण कुमार सिंह ने कहा, “जो भी दोषी है, उस पर सख्त कार्रवाई होगी, अभी होगी, जिन धाराओं में आप कहेंगे मुकदमा दर्ज होगा”#lakhimpurkhiri #Lakhimpur_Kheri https://t.co/jkDNEKGkjo pic.twitter.com/xnGhqAq4T7
— GaonConnection (@GaonConnection) October 3, 2021
खबर अपडेट हो रही है