Gaon Connection Logo

मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपए देगी छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार

Lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले किसानों और पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को छत्तीसगढ़ व पंजाब सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे। 

3 अक्टूबर को 4 किसानों, पत्रकार रमन कश्यप सहित कुल आठ लोगों की जान गई थी, इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मृतक परिवारों को 45-45 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लखनऊ में कहा कि किसानों और पत्रकारों के परिवार को 50-50 लाख रुपए देगी सरकार। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों के परिवार को 50 लाख, पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।”

जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “जिन किसानों की मौत हुई है, पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...