कुंभ का आखिरी दिन, महाशिवरात्रि पर स्नान करने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कुंभ का आखिरी दिन, महाशिवरात्रि पर स्नान करने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु

लखनऊ। आज चार मार्च को पिछले डेढ़ महीने से चल रहे कुंभ मेले का समापन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम पवित्र स्नान के लिए देश के विभन्नि हिस्सों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने आज हर-हर महादेव के जयकारे के साथ संगम में डुबकी लगाई। ये श्रद्धालु एक दिन पहले से ही संगम नगरी में पहुंचना शुरू हो गए थे।

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि उन कल्पवासियों के अंतिम पवित्र स्नान का प्रतीक है जो माघ के महीने को कल्पवास के रूप में बिताते हैं। कल्पवास तपस्या की वह अवधि है, जिसमें लोग सांसारिक मोह-माया त्याग कर अति संयमित और आध्यात्मिक जीवन जीते हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस शुभ दिन 1 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में पवित्र डुबकी लगाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- कुम्भ 2019: ''यह हमारे ल‍िए दूसरी दुनिया''

प्रयागराज शहर के कुछ हिस्सों में देर रात आयी बारिश के बावजूद तीर्थयात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, लखनऊ से आए धनंजय सिंह ने कहा, "बारिश के बावजूद मैं और मेरे दोस्त स्नान घाट गये और डुबकी लगाई।"

कुंभ नगरी के सेक्टर-6 में एक शिविर लगाने वाले ज्योतिषी आशुतोष वार्ष्णेय ने कहा, "महाशिवरात्रि कुंभ की परिणति और प्रमुख स्नान दिवस के रूप में चन्हित है। लंबे समय बाद इस साल, शिवरात्रि सोमवार को है, जो दिन भगवान शिव को ही समर्पित है। कुंभ में कुल छह प्रमुख पवित्र स्नान होते हैं, जिनमें मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर शाही स्नान का तथा पौष पूर्णिमा और माघी पूर्णिमा पर पर्व स्नान का आयोजन किया गया। छठा व अंतिम स्नान आज महाशिवरात्रि के अवसर पर हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक कुंभ का शुभारंभ मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को हुआ था।"


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.