कानून मंत्री रविशंकर ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों की तरफ इशारा कर विपक्ष पर निशाना साधा 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कानून मंत्री रविशंकर ने  हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों की तरफ इशारा कर विपक्ष पर निशाना साधा केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद।

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज मूल संविधान में शामिल हिंदू देवी-देवताओं और आध्यात्मिक गुरुओं की तस्वीरों की तरफ इशारा करते हुए धर्मनिरपेक्षता को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाने के लिए विपक्ष पर परोक्ष हमला किया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने जनसंघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के व्याख्यानों से जुड़े एक समारोह में कहा कि मूल संविधान में भगवान राम, कृष्ण, नटराज, आध्यात्मिक गुरु विवेकानंद, गुरु गोविंद सिंह और महात्मा गांधी सहित अन्य की तस्वीरें थी।

प्रसाद ने कहा, ‘‘अगर आज संविधान लिखा जाता और संविधान सभा ने संविधान में इन तस्वीरों को डालने का फैसला किया होता, तो क्या इसकी मंजूरी होती? यह पूछने लायक सवाल है।'' उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष द्वारा किया गया पहला सवाल होगा कि क्या हम सांप्रदायिक बन रहे हैं? क्या भारत हिंदू राष्ट्र बन रहा है?'

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.