ऋषिकेश के 90 साल पुराने लक्ष्मण झूला पुल को किया गया बंद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ऋषिकेश के 90 साल पुराने लक्ष्मण झूला पुल को किया गया बंद

लखनऊ। उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने लक्ष्मण झूला पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। यह पुल वर्ष 1930 में शुरू हुआ था। 90 साल पुराने इस पुल की जीर्ण-शीर्ण हालत के चलते यह निर्णय लिया गया है।

लक्ष्मण झूला पुल का टावर डिस्ट्रेस्ड होने की वजह से यह एक ओर को झुका हुआ मालूम देता है। ऐसे में इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना है, जिसको देखते हुए जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इस पुल को बंद करने का फैसला लिया गया है।


लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष 20 जनवरी को डिजाइन टैक स्ट्रक्चरल कंसलटेंट की दी गई रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है। इस पुल की मियाद भी अब खत्म हो चुकी है।

गंगा नदी के ऊपर निर्मित करीब 450 फिट लंबे और 5 फिट चौड़े लक्ष्मणझूला पुल को 1930 में 11 अप्रैल को जनता के लिए खोला गया था। 1927 से 1929 के बीच लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश (तब यूनाइटेड प्रोविंस) पीडब्लूडी विभाग ने कराया था।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.