मेनका गांधी मुसलमानों से बोलीं- हम लोग महात्‍मा गांधी की छठी औलाद नहीं

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   12 April 2019 11:39 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मेनका गांधी मुसलमानों से बोलीं- हम लोग महात्‍मा गांधी की छठी औलाद नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्‍होंने एक रैली में मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं जीत रही हूं, लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्‍छा नहीं लगेगा। क्‍योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है।'' उन्‍होंने यह भी कहा कि ''यह नहीं कि हम लोग महात्‍मा गांधी की छठी औलाद हैं।''

मेनका गांधी ने कहा, ''मैं जीत रही हूं, लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्‍छा नहीं लगेगा। क्‍योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है। फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए फिर मैं सोचती हूं कि रहने ही दो, क्‍या फर्क पड़ता है।''

मेनका ने आगे कहा, ''आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है, बात सही है कि नहीं। यह नहीं कि हम लोग महात्‍मा गांधी की छठी औलाद हैं कि हम आएं और केवल देते ही जाएंगे, देते ही जाएंगे और इलेक्‍शन में मार खाकर जाएंगे, सही है बात कि नहीं। यह जीत आपके बिना भी होगी, आपके साथ भी होगी।''


Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.