लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट करने के लिए लेनी होगी आयोग से इजाजत
गाँव कनेक्शन 11 March 2019 1:09 PM GMT

लखनऊ। देश में आम चुनावों का ऐलान हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस बार सोशल मीडिया पर जारी होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को भी चुनाव खर्च में जोड़ने की घोषणा की है। यानी इस बार सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू हुई है। जानिए सोशल मीडिया को लेकर चुनाव आयोग की क्या है गाइडलाइन।
1. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले सभी राजनीतिक विज्ञापनों को चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद ही पोस्ट किया जा सकेगा।
2. उम्मीदवारों को नामांकन के वक्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देनी होगी।
3. उम्मीदवारों को चुनावी खर्चे में सोशल मीडिया के विज्ञापन पर किए गए खर्च को भी शामिल करना होगा।
4. सोशल मीडिया पर अगर फेक न्यूज पोस्ट की गई तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही हो सकती है।
5. सोशल मीडिया कंपनियों को राजनीतिक विज्ञापन जारी करने की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी।
6. सोशल मीडिया कंपनियों को तत्काल फर्जी अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है।
7. कोई भी उम्मीदवार सोशल मीडिया पर सैनिकों की तस्वीरें साझा नहीं कर सकता।
8. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
More Stories