कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक, SPG डायरेक्‍टर ने बताया- फोन की लाइट

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   11 April 2019 10:11 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक, SPG डायरेक्‍टर ने बताया- फोन की लाइट

लखनऊ। कांग्रेस ने दावा किया है कि बुधवार को अमेठी में नामांकन के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है। उनके चेहरे पर लेजर लाइट देखी गई। इसे लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी भी लिखी। वहीं, इस मामले पर एसपीजी के डायरेक्‍टर ने गृह मंत्रालय को बताया है कि ग्रीन लाइट कांग्रेस के फोटोग्राफर के मोबाइल फोन से निकल रही थी।

चिट्ठी में कांग्रेस ने लिखा है कि राहुल गांधी एसपीजी प्रोटेक्टेड हैं। अमेठी में कल राहुल गांधी नामांकन पत्र भरने के बाद जिस वक्‍त मीडिया से बात कर रहे थे उसी समय उनके चेहरे पर एक हरे रंग की लेजर लाइट देखी गई। राहुल के चेहरे पर सात बार लाइट देखी गई है। कांग्रेस ने अपनी चिट्ठी में गृहमंत्री से अपील की है कि इस पर फौरन ऐक्शन लिया जाए। यह सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है। यह राज्य प्रशासन की लापरवाही का मामला है।

कांग्रेस ने अपनी चिट्ठी में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या का जिक्र भी किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी में नामांकन किया था। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।

इस संबंध में गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर उन्हें अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। इस मामले पर जैसे ही गृह मंत्रालय का ध्‍यान गया कि अमेठी में राहुल पर ग्रीन लाइट पॉइंट की गई है एसपीजी के डायरेक्‍टर को इसकी जांच करने को कहा गया।

एसपीजी के डायरेक्‍टर ने गृह मंत्रालय को बताया कि, वीडियो क्लिप जो ग्रीन लाइट राहुल के चेहरे पर दिख रही है वो कांग्रेस के ही फोटोग्राफर के मोबाइल से निकली लाइट है, जो कि उस वक्‍त वीडिया बना रहा था।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.