चुनाव अयोग ने विमानन मंत्रालय को भेजा नोटिस, पूछा- बोर्डिंग पास पर PM की फोटो क्‍यों

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   30 March 2019 10:26 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चुनाव अयोग ने विमानन मंत्रालय को भेजा नोटिस, पूछा- बोर्डिंग पास पर PM की फोटो क्‍यों

लखनऊ। चुनाव आयोग ने विमानन मंत्रालय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि मदुरै एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों इस्तेमाल की जा रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में चुनाव आयोग के पास लगातार पीएम की तस्‍वीरों को लेकर लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। इस कड़ी में अयोग ने यह दूसरी नोटिस विमानन मंत्रालय को भेजी है।

खबरों के मुताबिक, एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर पीएम मोदी की तस्‍वीर लगी हुई थी। साथ ही इसपर 'वाइब्रेंट गुजरात 2019' का प्रचार भी किया गया था। 10 मार्च को चुनाव तारीखों की घोषणा होने के बाद इस मामले पर विवाद हुआ जिसके बाद 25 मार्च को एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास से ये तस्वीरें हटाने का निर्देश दे दिया।

इस निर्देश के बाद भी शुक्रवार को मदुरै एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर मोदी की तस्‍वीर होने की शिकायत की गई। इसपर चुनाव आयोग ने विमानन मंत्रालय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आयोग ने मंत्रालय से इस संबंध में शनिवार को ही जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

ट्रेन में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय दी गई।

वहीं, शुक्रवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया था। काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय दी गई थी। इसकी शिकायत के बाद रेलवे ने कप वापस ले लिए थे और वेंडर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। अब चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय इस मामले में जवाब मांगा है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.