हरियाणा में बोले राहुल गांधी- मोदी जी ने आपसे झूठ बोला, मैं झूठ बोलना नहीं चाहता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हरियाणा में बोले राहुल गांधी- मोदी जी ने आपसे झूठ बोला, मैं झूठ बोलना नहीं चाहता

लखनऊ। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्‍होंने कहा, ''2019 का चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी जी ने पिछले पांच साल में एक के बाद एक वायदे किए हैं। उन्‍होंने वादा किया 15 लाख रुपए हर बैंक अकाउंट में डाल दूंगा। 2014 का उनका वादा था, कितने रुपए आए? आए किसी के 15 लाख?''

राहुल ने आगे कहा, ''मोदी जी ने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ किया है। इसमें अनिल अंबानी, विजय माल्‍या, निरव मोदी जैसे लोगों के नाम हैं। हरियाणा में बाकी प्रदेशों में किसान दिन भर काम करता है, धूप में काम करता है, रात में काम करता है, लेकिन जब यही किसान कर्जमाफी की मांग करता है तो अरुण जेटली जी साफ मना कर देते हैं। वो कहते हैं यह हमारी नीति नहीं है।''

राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी ने 15 लाख का वादा किया, किसानों के साथ अन्याय किया, नोटबंदी-गब्बर सिंह टैक्स से छोटे दुकानदारों-व्यापारियों के साथ अन्याय किया। नरेंद्र मोदी जी ने आपसे झूठ बोला, मैं झूठ बोलना चाहता नहीं हूं। तो मैंने अपने पार्टी के थिंक टैंक से कहा, आप एक काम कीजिए ये पैसे देने वाली बात मुझे अच्‍छी लगी है। आप इस बात पर स्‍टडी कीजिए और मुझे बताइए कि इस देश की सरकार गरीबों के खाते में कितना पैसा दे सकती है। इसके बाद एक 'न्‍याय' का कॉन्‍सेप्‍ट निकला। ये ऐतिहासिक योजना है।''

राहुल गांधी ने कहा, ''न्‍याय योजना के तहत हिंदुस्‍तान में जिस परिवार की आमदनी 12 हजार से कम होगी हम साल में 72 हजार रुपए सीधे उनके अकाउंट में डाल देंगे। 2014 में नरेंद्र मोदी जी कहते थे, मुझे चौकीदार बनाओ प्रधानमंत्री मत बनाओ। अब कहते हैं हम सब चौकीदार हैं।''

राहुल ने कहा, ''आज मोदी जी ने बैंको की चाबी अनिल अंबानी, नीरव मोदी को दे रखी है। हम उनसे बैंक की चाबी लेकर देश के युवाओं के हाथ में रख देंगे। जो भी युवा छोटा उद्योग शुरू करना चाहता है, हमारी सरकार उसे तीन साल तक किसी भी प्रकार की अनुमति की छूट देगी।''

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.