राहुल गांधी बोले- अलग से लाएंगे किसानों का बजट; महिलाओं को सरकारी नौकरी में देंगे कोटा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राहुल गांधी बोले- अलग से लाएंगे किसानों का बजट; महिलाओं को सरकारी नौकरी में देंगे कोटा

लखनऊ। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में रैली की। राहुल ने यहां कहा, ''हम साल में दो बजट पेश करेंगे। पहला नेशनल बजट और दूसरा किसानों के लिए बजट। हिंदुस्‍तान के किसान को साल की शुरुआत में ही सब बता दिया जाएगा।''

राहुल गांधी ने कहा, हम न्‍याय योजना देंगे। इसके पीछे दो सोच है। पहली सोच न्‍याय है। नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों को लाखों-करोड़ दिया, हम 5 करोड़ लोगों को लाखों-करोड़ देंगे। दूसरा यह कि नरेंद्र मोदी ने गब्‍बर सिंह टैक्‍स लागू किया। इसका असर यह हुआ कि आपकी जेब से पैसा निकाला और उन चोरों के हाथ में गया और उन्‍होंने इस पैसे को विदेश पहुंचाया। आपके जेब से जैसे पैसा निकला तो आपने माल खरीदना बंद किया और इसकी वजह से हिंदुस्‍तान की फैक्‍ट्रियों ने माल बनाना बंद कर दिया और लोगों की नौकरी चली गई।''

राहुल ने कहा, ''45 साल में सबसे ज्‍यादा बेरोजगारी आज है देश में। हर 24 घंटे के अंदर 27 हजार युवाओं ने रोजगार खोया। अब हम न्‍याय योजना लागू करेंगे। जैसे ही 5 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा जाएगा यह लोग माल खरीदना शुरू करेंगे, इससे फैक्‍ट्र‍ियां माल बनाना शुरू करेंगे और ऐसे में हिंदुस्‍तान के करोड़ों युवाओं को उन फैक्‍ट्र‍ियों में रोजगार मिलेगा। न्‍याय योजना के पीछे यह दो सोच है।''

राहुल गांधी ने कहा, ''22 लाख सरकारी नौकरियां आज खाली हैं। मैं आपको गारण्‍टी देता हूं कि साल भर में इन नौकरियों को भर दिया जाएगा। 2019 का चुनाव जीतने के बाद हिंदुस्‍तान के किसी युवा को अपना बिजनस शुरू करने के लिए कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी।''

'किसानों के लिए अलग से लाएंगे बजट'

राहुल गांधी ने किसान बजट का जिक्र करते हुए कहा, ''हमने फैसला लिया है कि इस साल जब बजट पेश होगा। कांग्रेस पार्टी जब बजट पेश करेगी तो दो बजट पेश होंगे। पहला होगा नेशनल बजट और दूसरा होगा किसानों का बजट। किसानों के बजट में हिंदुस्‍तान के किसानों को साल की शुरुआत में बता देंगे कि इस साल आपका इतना कर्जा माफ होने जा रहा है। आपके खेते के पास इस तरह की फैक्‍ट्री बनेगी। तूफान आएगा, आंधी आएगा आपको इतना मुआवजा मिलेगा। एमएसपी आपकी इतनी बढ़ाई जाएगी। हिंदुस्‍तान के किसान को साल की शुरुआत में ही सब बता दिया जाएगा।'' मैंने और कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 के बाद हिंदुस्‍तान के किसी भी किसान को कर्जा न लौटाने के लिए जेल में नहीं डाला जा सकेगा।

'सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिलाओं को देंगे कोटा'

राहुल गांधी ने कहा, ''न्‍याय योजना का पैसा महिलाओं के बैंक अकाउंट में जाएगा, पुरुष नाराज मत होना। मैं पहले ही बता रहा हूं महिलाओं के बैंक अकाउंट में जाएगा, आप इनसे पैसा ले लेना, वो मैं नहीं जानता, जाएगा इनके ही अकाउंट में। महिलाओं के लिए और भी कई काम करना चाहते हैं हम। 2019 के बाद केंद्रीय स्‍तर की सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिलाओं का कोटा होगा। हम यह करने जा रहे हैं।''


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.