आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 7 साल लाख श्रद्धालु होंगे शामिल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 7 साल लाख श्रद्धालु होंगे शामिलरथ यात्रा

पुरी। इस साल की भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए पुरी में तैयारियां पूरी हो गई हैं। भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम तीनों के लिए जगन्नाथ मंदिर के सामने लकड़ी के बने तीनों रंग-बिरंगे रथ रखे हैं। रविवार यानि आज यह रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसको देखने देश और दुनिया भर से लोग पुरी में जमा होते हैं।

शनिवार की दोपहर से हजारों श्रद्धालु पुरी में आने शुरू हो गए। श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान बलभद्र, भगवान जगन्नाथ और देवी सुभद्रा के पहले दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्तगण आए। देशभर के श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने 186 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं जिसमें से 34 ट्रेनें रविवार को पुरी तक के लिए चलेंगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बाकी स्पेशल ट्रेनें 26 जून से 3 जुलाई तक के लिए चलाई जाएंगी। इसके लिए पुरी में बुकिंग काउंटर्स बनाए गए हैं और सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। मौसम विभाग ने रविवार को ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने के अनुमान लगाए हैं इसलिए रथ यात्रा इससे प्रभावित हो सकती है। पुरी जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार लगभग 7 लाख श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल होंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.