भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 को करोड़ों का हुआ नुकसान  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 को करोड़ों का हुआ नुकसान   प्रतीकात्मक फ़ोटो (साभार नेट )

नईदिल्ली (भाषा)। देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रुप से 34,182.73 करोड़ रूपए की गिरावट आयी। सर्वाधिक गिरावट टीसीएस में दर्ज की गयी।

शुक्रवार को सप्ताह समाप्त में शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुती, इंफोसिस तथा ओएनजीसी को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से नुकसान हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी तथा एसबीआई को संयुक्त रुप से 30,203,.08 करोड रपये का लाभ हुआ।

ये भी पढ़ें- FathersDay : आदिवासी पिता ने महुआ बेचकर बेटे को बनाया अफसर

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 22,226.42 करोड रपये घटकर 4,72,400.25 करोड रूपए रहा। मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण (एक कैप) 5,576.4 करोड रपये घटकर 2,19,503.45 करोड़ रूपए पहुंच गया जब कि ओएनजीसी का एमकैप 2,951.64 करोड रपये की गिरावट के साथ 2,14,122.53 करोड रपये पहुंच गया।

इंफोसिस का एमकैप 1,872.01 करोड रूपए की गिरावट के साथ 2,16,027.65 करोड रपये रहा। वहीं एचयूएल की बाजार हैसियत 789.75 करोड रपये घटकर 2,36,262.13 करोड रपये रही।

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 766.51 करोड रपये घटकर 2,60,661.37 करोड रूपए रहा। वहीं दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्टरीज का एम-कैप 17,021.26 करोड रूपए बढकर 4,51,250.35 करोड रपये पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- Fathers Day पर पाकिस्तान से भिड़ेंगे भारत के ये 15 बेटे, जानें इनके पिता के बारे में

एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 12,777.78 करोड रूपए बढकर 2,46,747.16 करोड रूपए तथा एचडीएफसी बैंक का एमकैप 282.57 करोड रूपए से बढकर 4,28,478.90 करोड रपये पहुंच गया।

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 121.47 करोड रूपए से बढकर 3,72,074.34 करोड रपये हो गया।

एमकैप के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, एचयूएल तथा मारुति, इंफोसिस तथा ओएनजीसी का स्थान रहा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.