आलू की कम कीमतों के विरोध में किसानों ने सीएम योगी को भिजवाई आलू की माला

Ajay MishraAjay Mishra   19 Sep 2017 10:16 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आलू की कम कीमतों के विरोध में किसानों ने सीएम योगी को भिजवाई आलू की मालाविरोध में आलू फेंकते किसान।

कन्नौज (उत्तर प्रदेश)। प्रदेश में इस बार आलू माटी मोल हो गया है। बुवाई का सीजन शुरु हो गया है लेकिन किसानों को सही कीमत नहीं मिल पा रही है। अच्छा रेट न मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर दिखने लगा है।

आलू की बेल्ट के नाम से मशहूर कन्नौज जिले में एक बार फिर आंदोलन तेज हो गया है। रेट न मिलने से नाराज किसानों ने आलू फेंका और मुख्यमंत्री के लिए आलू की माला भेंट की। जिला मुख्यालय कन्नौज से पांच किमी दूर गाँव जलालपुर पनवारा में सोमवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले जिले भर के किसान इकट्ठे हुए। प्रदेश अध्यक्ष गीतेंद्र सिंह यादव ने बताया, ‘‘आलू किसानों की कोई सुन नहीं रहा है। लागत नहीं निकल रही है। कोल्ड स्टोरेज का किराया नहीं निकल रहा है। क्रेडिट कार्ड का आखिर किसान रेन्यूवल कहां से कराएंगे।”

आलू किसानों की कोई सुन नहीं रहा है। लागत नहीं निकल रही है। कोल्ड स्टोरेज का किराया नहीं निकल रहा है। क्रेडिट कार्ड का आखिर किसान रेन्यूवल कहां से कराएंगे।
गीतेंद्र सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष, किसान संघर्ष समिति

प्रदर्शन करते किसान नेता।

ये भी पढ़ें-किसान का दर्द : यूपी में पैदा हुए आलू का एक फीसदी भी नहीं खरीद पाई सरकार

जनसभा के दौरान ट्राली भरकर आलू खेतों में फेंक दिया गया। फसल का कम मूल्य मिलने की वजह से किसानों ने ऐसा किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के लिए आलू की एक माला तहसीलदार ऋषिकांत राजवंशी को भेंट की है। वहीं प्रदर्शन करने वालों ने ज्ञापन भी सौंपा है।

ज्ञापन में आलू पर लगने वाला मंडी शुल्क पूरी तरह से खत्म करने, कोल्ड स्टोरेज में भंडारित आलू पर 100 रुपए प्रति कुंतल सब्सिडी किसानों को सीधे खाते में भेजने, आलू निर्यात करने, आलू पर आधारित उद्योग लगाने और नलकूप बिजली का बिल फ्री किए जाने की मांग की गई है।

किसानों ने ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री जी को देने की बात कही है। इसमें आलू मंडी शुल्क खत्म किए जाने की मांग की गई है। इसे एसडीएम को कार्रवाई के लिए दे दिया है।
ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार सदर, कन्नौज।

ये भी पढ़ें- यूरोपीय देशों की तरह कब बढ़ेगी भारत में आलू की उत्पादकता

मुख्यमंत्री के लिए आलू की माला भेंट करते किसान।

ये भी पढ़ें-

आलू की खेती के लिए उपयुक्त समय, जानिये कौन-कौन सी हैं किस्में

यहां रेत में होता है मछली पालन और गर्मियों में आलू की खेती, किसान कमाते हैं बंपर मुनाफा

GST : एक जुलाई से बड़ी दुकान पर 50 रुपए वाली आलू की टिक्की 59 की मिलेगी

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.