जनता को बड़ी राहत : बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ सस्ता 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जनता को बड़ी राहत : बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ सस्ता गैस सिलेंडर।

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है, जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 40 रुपए सस्ता किया गया है। नई दरें एक अगस्त से लागू हो गईं हैं। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 479.77 रुपए का मिलेगा। गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 564 रुपए से घटकर 524 रुपए रह जाएगा।

ये भी पढ़ें- जीएसटी की मार : सिमट रहा बनारसी सिल्क का कारोबार

सब्सिडी खत्‍म करेगी सरकार

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया था कि तेल विपणन कंपनियों को रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी धीरे-धीरे खत्म करने के लिए हर महीने चार रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी करने को कहा गया है। सरकार अगले वर्ष मार्च तक रसोई गैस सब्सिडी खत्म करना चाहती है।

पहले कंपनियों को हर महीने 2 रुपए बढ़ौतरी करने को कहा गया था। कंपनियां पिछले साल जुलाई से हर महीने दो रुपए (वैट अलग) की बढ़ौतरी करती आ रहीं थीं। प्रधान ने बताया कि इस वर्ष 30 मई को कंपनियों से कहा गया था कि वे हर महीने जब तक सब्सिडी खत्म ना हो जाए, 4 रुपए प्रति माह की बढ़ौतरी करें। उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं। उससे अधिक लेने पर बाजार कीमत अदा करनी पड़ती है।

अभी क्या है सिलेंडर का गणित

  • 477.46 रुपये में सब्सिडी के साथ उपभोक्ताओं को फिलहाल सिलेंडर मुहैया कराई जा रही।
  • 419.18 रुपये कीमत थी एक सिलेंडर की पिछले साल 1 जून को, अबतक बढ़ चुके 58 रुपये।
  • 564 रुपये कीमत है, घरेलू इस्तेमाल में आने वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की ।
  • 12 सिलेंडर साल भर में एक उपभोक्ता सब्सिडी वाले सिलेंडर ले सकता है, बाकी बाजार भाव पर उपब्लध।
  • 18.11 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं देश में, उज्जवला योजना के तहत बांटे गए 2.5 करोड़ कनेक्श भी शामिल।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.