ईद की बधाईयां शुरू, सेवाईयां खाने के लिए घर आने का दे रहे न्यौता

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 Jun 2017 8:56 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ईद की बधाईयां शुरू, सेवाईयां खाने के लिए घर आने का दे रहे न्यौताखुशियों का त्योहार ईद की खरीदारी करते लोग।

लखनऊ/फतेहपुर (आईएएनएस/आईपीएन)। रमजान के रोजों के बाद खुशियों का त्योहार ईद मनाया जाता है। देशभर में 26 जून को ईद मनाई जाएगी। ईद की तैयारियों में लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं। जहां बच्चों की खुशी देखते बनती हैं वहीं घर की महिलाएं व पुरुष भी ईद की खुशियां एक दूसरे संग बांट रहे हैं। सभी को ईद की बधाई के साथ घर आकर सेवाईयां खाने का निमंत्रण भी दे रहे हैं।

पुरुष कपड़ों और महिलाएं श्रृंगार के सामान के साथ-साथ चूड़ियों की जमकर खरीददारी कर रही हैं। चौक और बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।

रमजान के 21 रोजे पूरे हो चुके हैं। रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) 23 जून को मनाया गया।ईद का पर्व रमजान के पूरे रोजे के बाद खुशियों के रूप में मनाया जाता है। आधे रमजान के बाद ईद की तैयारी बाजार में शबाब पर पहुंचने लगती है।

चौक एवं बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कपड़ों की दुकानें तरह-तरह के डिजाइनों के कपड़ों से सजे हुए हैं। महिलाएं भी फैंसी ड्रेस खरीद रही हैं। महंगाई एवं मंदी के बावजूद महिलाओं का हुजूम बाजार में दिख रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि इस बार दुकानदारी में कुछ कमी जरूर रही है। जो महिलाएं तीन से चार सूट खरीदती थीं। उन्होंने इस बार दो सूट से ही काम चलाया है। कपड़ों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। फिल्म व धारावाहिक में कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों की जमकर मांग है, जिसको पूरा करने में दुकानदार जुटे हुए हैं।

इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के रंगों में चप्पल-जूते भी बाजार से खरीदे जा रहे हैं। बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई है। चौक चौराहे पर बैरियर भी लगाया गया है, जिससे चौक बाजार में बड़े वाहनों का प्रवेश न हो सके और खरीदारी करने आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रमजान पर्व के दौरान जहां सेवई एवं सूतफेनी की बिक्री पूरे माह होती है। इन दिनों लाला बाजार, पीलू तले, जीटी रोड सहित अन्य स्थानों पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की सेवइयों से बाजार सजा हुआ है। इन दुकानों में पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। बाजार में बनारसी सेवई की सबसे अधिक मांग हैं, क्योंकि यह सबसे अच्छी मानी जाती है।

ईद के त्योहार में बनने वाले पकवानों में दूध एवं खोये का विशेष महत्व है, क्योंकि सेवइयों में दूध एवं खोया की मात्रा सबसे अधिक होती है। इसलिए लोगों ने इसके आर्डर पहले से ही देना शुरू कर दिए हैं। दूध एवं खोये का कारोबार करने वाले लोगों ने बताया कि मांग के मुताबिक, वह अभी से खोये की तैयारियों में जुटे हैं, क्योंकि त्योहार के दिन दूध मिलना बेहद मुश्किल होता है।

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.