मध्य प्रदेश: बारात लेकर जा रही मिनी ट्रक पुल से नीचे गिरी, 21 की मौत 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्य प्रदेश: बारात लेकर जा रही मिनी ट्रक पुल से नीचे गिरी, 21 की मौत साभार: इंटरनेट।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सोन नदी में एक मिनी ट्रक के पलटने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई है। जब कि करीब 22 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिनी ट्रक में सवार सभी लोग बारात में जा रहे थे। ये बारात सिंगरौली जिले के जुगनी से सीधी जिले के अमिलिया जा रही थी।

सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने एएनआई को बताया कि इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। कुमार ने बताया, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कार्य अब भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि मिनी ट्रक को नदी से ऊपर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह मिनी ट्रक पुल की दीवार से टकराकर करीब 60 से 70 फुट नीचे नदी के सूखे हिस्से में जा गिरा। उन्होंने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.