मध्य प्रदेश में 4 दिन महोत्सव के रूप में मनेगा टीकाकरण, हर दिन पांच लाख से ज्यादा टीका लगाने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल (रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार) तक कोविड-19 टीकाकरण को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्य प्रदेश में 4 दिन महोत्सव के रूप में मनेगा टीकाकरण, हर दिन पांच लाख से ज्यादा टीका लगाने का लक्ष्य

मध्यप्रदेश में 9 अप्रैल 2021 तक 5389107 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। फोटो: जनसंपर्क विभाग, देवास

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण को महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। महोत्सव चार दिन चलेगा। हर दिन 5 लाख से भी अधिक टीकाकरण किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने 9 अप्रैल 2021 को ज़िलों का लक्ष्य भी जारी कर दिया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 अप्रैल से 14 अप्रैल (रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार) तक कोविड-19 टीकाकरण को महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इन चार दिनों में प्रत्येक दिन का कुल लक्ष्य 501290 टीकाकरण का रखा गया है। आंकड़ों के अनुसार इंदौर में 50000, भोपाल में 40000, जबलपुर, ग्वालियर में 25000-25000, उज्जैन-सागर में 20000-20000, रतलाम में 9000, खरगौन में 9500, बड़वानी में 6500, बैतूल में 10000, छिंदवाड़ा में 12320, कटनी में 9000, नरसिंहपुर में 7500, धार में 10000, शाजापुर में 5000, विदिशा में 7500, झाबुआ में 5500, सिवनी में 7000, शहडोल में 9000, उमरिया में 4000, रीवा में 16500, सीहोर में 9000, शिवपुरी में 7000, नीमच में 6000, देवास में 9470, खंडवा में 8500, मंदसौर में 6500, रायसेन में 7000, सतना में 15000, राजगढ़ में 7500, बालाघाट में 10000, अनूपपुर में 4500, गुना में 6000, दमोह में 6000, बुरहानपुर में 5000, मंडला में 6000, अलीराजपुर में 5000, टीकमगढ़ में 7000, होशंगाबाद में 7500, सिंगरौली में 5500, पन्ना में 4000, डिंडोरी में 4000, आगर मालवा में 3000, दतिया में 3500, हरदा में 4000, अशोकनगर में 4500, छतरपुर में 7500, मुरैना में 8000, सीधी 5 में 000 और श्योपुर जिले में 3000 का लक्ष्य रखा गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की प्रबंध संचालक छवि भारद्वाज के मुताबिक सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया है कि कोविड- 19 के टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं, समुदाय के अध्यक्षों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का अधिकाधिक सहयोग लिया जाय। जिससे पात्र नागरिकों को लाभ मिल सके।

मध्यप्रदेश में 9 अप्रैल 2021 तक 5389107 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 9 अप्रैल को 1002701 को टीका लगाया गया था। अब तक 809877 फ्रंट लाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स को पहला डोज और 530273 को दूसरा डोज लग चुका है है। इसी तरह 45 साल से 60 साल की उम्र वाले 1648466 लोगों को पहला डोज और 60 साल से भी ज्यादा उम्र के 2400491 लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है।

प्रदेश में पॉजिटिव मामलों में पिछले दिनों की अपेक्षा 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। 9 अप्रैल 2021 को शाम 6 बजे की स्तिथि में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने नोवल कोरोना वायरस का मीडिया बुलेटिन जारी किया। इस बुलेटिन अनुसार 4882 नए संक्रमित मिले। अब तक कुल 327220 संक्रमित हैं। 2433 रोगी स्वस्थ भी हुए।

नए केसों के बात करें तो इंदौर में 887, भोपाल में 686, जबलपुर में 326, ग्वालियर में 298, खरगौन में 93, उज्जैन में 130, रतलाम में 144, सागर में 49, बैतूल 96, धार में 64, रीवा में 82, विदिशा में 54, नरसिंहपुर में 88, छिंदवाड़ा में 77, होशंगाबाद में 35, शिवपुरी में 41, बड़वानी में 107, सतना में 86, बालाघाट में 91, नीमच 66, शहडोल में 64, देवास में 38, मंदसौर में 38, सीहोर में 69, दमोह 29, झाबुआ में 70, कटनी में 154, खंडवा में 34, रायसेन में 23, राजगढ़ में 58, शाजापुर में 54, अनूपपुर में 45, हरदा में 21,सीधी में 23, छतरपुर में 9, सिंगरौली में 45, सिवनी में 93, दतिया में 38, गुना में 54, उमरिया में 44, श्योपुर में 7, टीकमगढ़ में 44, अलीराजपुर में 26, भिंड में 23, बुरहानपुर में 24, मंडला में 46, पन्ना में 43, अशोकनगर में 43, डिंडोरी में 33, आगर मालवा में 48 और निवाड़ी जिले में 14 मिले।

covid #vaccination #madhya pradesh #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.