महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से 18 मजदूरों की मौत, 15 घायल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से 18 मजदूरों की मौत, 15 घायल महाराष्ट्र के मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग पर हुआ हादसा।

मुंबई। महाराष्ट्र के सतारा जिले में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से कम से कम 18 मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। पुलिस को आशंका है कि वाहन चलाते समय चालक की आंख लग गई थी, जिससे उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और जो दुर्घटना का कारण बना।

सतारा के पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया, “ट्रक में कर्नाटक के बीजापुर के रहने वाले मजदूर सवार थे। ये लोग पुणे की तरफ जा रहे थे, सुबह करीब साढ़े चार बजे जिले से गुजरते हुए मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग पर यह हादसा हुआ।“

ये भी पढ़ें- भारत बंद : बिहार में कई जगह बवाल, MP के भिंड-मुरैना में कर्फ्यू, राजस्थान में आंशिक असर

आगे बताया, “खंबाटकी घाट पार करने के बाद चालक को घुमावदार मार्ग पर मुड़ने में मुश्किल आई। यह एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। ट्रक चालक की शायद आंख लग गई थी और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन सड़क पर लगे एक बैरीकेड से टकरा कर पलट गया।“

ट्रक में थे भारी और धारदार औजार

पाटिल ने बताया, “हादसे में कम से कम 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। मजदूरों के पास भारी एवं धारदार औजार भी थे क्योंकि वे पुणे में एक निर्माणाधीन स्थल पर जा रहे थे। ट्रक में उनके पास कुछ भारी एवं धारदार औजार भी थे। जब वाहन पलटा तो मजदूर औजारों पर गिर गए। उनमें से कई की मौत औजारों से सिर में आई चोट के कारण मौके पर ही हो गई।“

हादसे की जानकारी मिलने के बाद खंडाला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पीड़ितों को नजदीक के एक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें- मोतिहारी लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छाग्रहियों को भोजपुरी में किया संबोधित 

उन्नाव: गैंग रेप मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेगर का भाई गिरफ्तार

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.