‘खादी’ को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष कोट्टयम में खुलेगा मॉल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘खादी’ को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष कोट्टयम में खुलेगा मॉल गाँव कनेक्शन। प्रतीकात्मक फोटो

तिरुवनंतपुरम (भाषा)। केरल सरकार इस वर्ष कोट्टयम में एक खादी मॉल खोलने की योजना बना रही है, जो उसके केरल में खादी ब्रांड को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। राज्य के उद्योग मंत्री एसी मोइदीन ने आज इसकी जानकारी दी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए मोइदीन ने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर राज्य के खादी को एक ब्रांड बनाने का प्रयास कर रही है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ये भी पढ़ें: चंपारण: शिक्षा और खादी के प्रयोग

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले खादी और उसके उत्पादों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता, लेकिन नकली खादी की बिक्री को रोकने के सभी प्रयास किए जा सकते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में खादी क्षेत्र अमूमन पारंपरिक है और इसे इसी स्वरूप में बनाए रखने की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें: मोदी राज में खादी की बल्ले-बल्ले, एक साल में खादी और ग्रामीण उत्पादों ने की 50,000 करोड़ की बिक्री

हालांकि उनके काम का बोझ घटाऐ जाने और इस क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने पर भी उन्होंने जोर दिया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.