एक छोटी सी गलती से हुआ हादसा, 60 फीसदी जल गया गुड़गाँव का व्यापारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक छोटी सी गलती से हुआ हादसा, 60 फीसदी जल गया गुड़गाँव का व्यापारीप्रतीकात्मक तस्वीर

फरीदाबाद। कभी - कभी एक छोटी सी गलती किसी पर कितनी भारी पड़ सकती है, इस बात का उदाहरण गुरुवार को फरीदाबाद में देखने को मिला। गुरुवार दोपहर गुड़गाँव के रहने वाले व्यापारी राजेश खन्ना के साथ उनकी छोटी सी गलती से एक हादसा हो गया।

ख़बरों के मुताबिक, गुड़गाँव के सेक्टर -57 में रहने वाले व्यापारी राजेश खन्ना सूरजकुंड के राजहंस होटल गए थे। यहां से वापस लौटते वक्त उन्होंने कार में बैठे-बैठे परफ्यूम लगा लिया और कार चलाने लगे। कुछ देर बाद उनका सिगरेट पीने का मन किया। इसे सुलगाने के लिए जैसे ही उन्होंने लाइटर जलाया एक धमाका हुआ और वह आग लग गई। वह इतना घबरा गए कि कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। किसी तरह दरवाज़ा खोलकर वह तुरंत कार के बाहर आ गए जिससे उनकी जान बच गई।

कार से धुआं उठता देख कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को भी फोन कर दिया। इसके बाद सूरजकुंड थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने राजेश को एशियन अस्पताल में भर्ती कराया। ख़बरों के मुताबिक, राजेश 60 फीसदी जल गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.