देशभर में अटल बिहारी वाजपेई की सलामती के लिए दुआओं का दौर, मेडिकल बुलेटिन का इंतजार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देशभर में अटल बिहारी वाजपेई की सलामती के लिए दुआओं का दौर, मेडिकल बुलेटिन का इंतजार

लखनऊ /नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बुधवार देर शाम स्थिति बिगड़ने के बाद एम्स ने बुलेटिन जारी करके बताया कि उनकी तबियत पिछले 24 घंटे में ज्यादा बिगड़ गई। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के आलावा पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और अश्विनी कुमार चौबे सहित कई बड़े नेता एम्स पहुंचे। कुछ देेर पहले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी एम्स पहुंचे।

एम्स के मीडिया विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर आरती विज ने बुधवार को देर शाम हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुआ बताया "पूर्व प्रधानमंत्री का पिछले 9 हफ्तों से एम्स में इलाज चल रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 24 घंटों में उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है। उन्हें 24 घंटे में बिगड़ी अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है"।


ये भी पढ़ें- जब वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेई सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो वो क्या बोले थे...

वहीं 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा- कश्मीर के मुद्दे का हल निकालते वक्त हम अटलजी के नजरिये पर चलेंगे, जो इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत पर आधारित था।

अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.