महबूबा मुफ्ती ने आज बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक, जम्मू-कश्मीर में बंद हुए स्कूल-कॉलेज  

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   18 April 2017 11:34 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महबूबा मुफ्ती ने आज बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक, जम्मू-कश्मीर में बंद हुए स्कूल-कॉलेज   सीएम महबूबा मुफ्ती की आज होगी कैबिनेट बैठक।

लखनऊ। कश्मीर घाटी में तनाव के हालात देखते हुए सीएम महबूबा मुफ्ती ने आज दोपहर चर्चा के लिए कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। विरोध-प्रदर्शन के बीच कई इलाकों में तनाव का मंज़र देखने को मिल रहा है। इस बीच, कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का प्रशासन ने आदेश दिया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

9 अप्रैल को श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल में उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद अभी तक हालात ठीक नहीं हुए हैं। श्रीनगर समेत कई इलाकों में सोमवार को सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई। अलगाववादियों ने पत्थरबाजी के लिए कॉलेज छात्रों को भी आगे किया। यह वजह है कि एहतियात बरतते हुए मंगलवार को प्रशासन ने कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। इन्हीं मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए इस पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। इससे एक दिन पहले प्रशासन ने घाटी में 3G और 4G इंटरनेट सेवा को भी ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.