2019 चुनाव जीती कांग्रेस तो गरीबों को दी जाएगी न्यूनतम आमदनी: राहुल गांधी
गाँव कनेक्शन 28 Jan 2019 11:30 AM GMT

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है।''
कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CongressForMinimumIncomeGuarantee pic.twitter.com/8BoT6gJ9QE
— Congress (@INCIndia) January 28, 2019
राहुल गांधी ने कहा, ''जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया, वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी।''
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ''जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते। हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है। क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है।''
पिछले महीने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा थी। राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के सत्ता में आने पर कृषि ऋण माफ करने का आश्वासन दिया था। इसके मद्देनजर किसानों को ऋणमाफी प्रमाणपत्र सौंपने के लिए राहुल गांधी रायपुर पहुंचे थे। बता दें, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से 68 सीटें हासिल की थी और भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था।
More Stories