आधार कार्ड नहीं होने पर किसी को काम से नहीं रोका जा सकता : मंत्री तोमर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आधार कार्ड नहीं होने पर किसी को काम से नहीं रोका जा सकता : मंत्री तोमरदिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर।

नई दिल्ली। आधार कार्ड न होने की स्थिति में मनरेगा में श्रमिकों के कार्य करने पर असमंजस जैसी स्थिति पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पात्रों को आधार कार्ड न होने कि स्थिति में काम करने से रोका नहीं जा सकता। पात्र का यह अधिकार है कि उन्हें हर हाल में कार्य दिया जाए। उन्होंने ये बात गुरुवार को दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कही।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की कोशिश है कि सभी घरों में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बेहतरिन कार्य कर रहे 4 राज्यों को ई-पंचायत पुरस्कार देने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि पंचायती राज दिवस पर ग्रामोदय संकल्प पत्रिका भी प्रारंभ होगी, जिसकी हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी आनलाइन भी उपलब्ध रहेगी। यही नहीं इस अवसर पर मंत्रालय का यू-ट्यूब चैनल व मैसेजिंग एप का शुभारंभ भी होगा। उल्लेखनीय है कि पंचायती राज दिवस का कार्यक्रम 24 अप्रैल 2017 को लखनऊ में होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.