मानुषी छिल्लर को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में हरियाणा सरकार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मानुषी छिल्लर को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में हरियाणा सरकारमुख्यमंत्री के साथ मानुषी

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को हरियाणा सरकार “बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार को मानुषी के देश लौटने का इंतजार है। मानुषी के आने पर सरकार की ओर से स्वागत समारोह होगा ओर बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए सहमति ली जाएगी। यदि मानुषी तैयार हो जाती है तो सरकार आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके अलावा भी महिला उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों से यदि मानुषी जुड़ना चाहती है तो सरकार उससे भी उसको जोड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के पैतृक गांव बमनोली में खुशी से झूमे लोग

इसकी जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री कविता जैन के पति और “बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ” अभियान के संयोजक राजीव जैन को सौंपी गई है। सरकार मानुषी को इसलिए भी ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है क्योंकि इससे अभिनय और खेल के अलावा मॉडलिंग जगत से जुड़ी बेटी के जुड़ने से लोगों की सोच पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा की छोरी मानुषी छिल्लर अब और आसानी से कर सकेंगी मासिक धर्म स्वच्छता के लिए काम

“बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ” अभियान की पहले से ही दो ब्रांड एंबेसडर हैं। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और ओलंपिक की पहली महिला मेडलिस्ट साक्षी मलिक इस अभियान से जुड़ी हैं। सरकार अब हाल ही में मिस वर्ल्ड चुनी गई मानुषी को इससे जोड़ने का प्रयास कर रही है।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.