9 साल से योग कर रही हैं पूजा, 16 साल की उम्र में बन गई थी मिस वर्ल्‍ड योगिनी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

अंकित सिंह, कम्‍युनिटी जर्नलिस्‍ट

मेहसाणा (गुजरात )। स्वस्थ शरीर को रखने के लिए लोग दवा और दुआ दोनों का सहारा लेते है मगर अब आम लोग इसका सहारा बहुत कम ले रहे है। वजह है योग... जिसको करने से शरीर के अधिकांश रोगों का इलाज सम्भव हो रहा है। ऐसे में हम आपको 19 साल की विश्‍व योगनी से मिलवा रहे हैं।

अहमदाबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर मेहसाणा जिले के बेचारजी तालुका के अंबाला गांव की रहनी वाली विश्व योगिनी पूजा पटेल की उम्र मात्र 19 साल है। ये पिछले 9 सालों से योग कर रही है। अपने इसी उम्र में इन्होंने योग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और अभी भी भारत की पहचान विश्व भर में काबिज कर रही है।

विश्‍व योग दिवस: पीएम मोदी ने किया योग, कहा- यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है...

वहीं 2016 में चीन के बीजिंग में विश्व स्तर पर हो रहे योग कम्पटीशन में इन्होंने गोल्ड मेडल पाया, जिसके बाद ये मिस वर्ल्ड योगिनी के उपाधि से नवाजी गई थी। गुजरात राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में पिछले सात बार से लगातार गोल्ड मेडलिस्ट है। अभीतक इन्‍होंने योग के क्षेत्र में 62 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं तो 180 से ज्यादा सन्मान पत्र भी प्राप्‍त किया है।

इनके पास 250 योग आसान ज्ञान है। वहीं ये वर्ल्ड गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए 8 मि‍नट में 120 योग करने को लेकर तैयारी कर रही हैं। इनका कहना है कि इसका पूरा श्रेय मेरे पिता घनश्याम पटेल को जाता है। उन्‍होंने टीवी में योग देखकर मुझे योग सिखाया है। आज मेरे पापा खुद छोटे बच्‍चों को योग सीखा रहे हैं।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.