विदेशी मोबाइल रखने के शौकीनों की जेब पर केंद्र सरकार की मार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विदेशी मोबाइल रखने के शौकीनों की जेब पर केंद्र सरकार की मारविदेशी कंपनी का मोबाइल रखना होगा महंगा।

लखनऊ। केंद्र सरकार ने गुजरात चुनाव समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद विदेशी मोबाइल फोन्स के शौकीन ग्राहकों की जेब पर चोट मारते हुए शुक्रवार सुबह कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद विदेश से आयात होने वाले विदेशी मोबाइल, टीवी और माइक्रोवेव महंगे हो जायेगे।

केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लिया है। जहां मोबाइल फोन्स पर कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी है। जबकि टीवी और माइक्रोवेव्स पर 20 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है।

बता दें कि सरकार ने जुलाई में जीएसटी लागू करने के साथ ही विदेशी मोबाइल फोन्स पर पहली बार कस्टम ड्यूटी लगाई थी। केंद्र सरकार ने यह फैसला भारत में बनने वाले मोबाइल फोन्स, टीवी और अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट को बढ़ावा देने के लिए लिया है।

ये भी पढ़ें: मोबाइल-आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ाना एक बड़ी राहत : सीओएआई

ये भी पढ़ें: बैंक खाते, पैन कार्ड और मोबाइल सिम से आधार जोड़ने की अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं : यूआईडीएआई

ये भी पढ़ें: मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 94.66 करोड़

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.