अब गाँव भी होंगे डिजिटल, सरकार ने 2019 तक सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुंचाने का रखा लक्ष्य

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब गाँव भी होंगे डिजिटल, सरकार ने 2019 तक सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुंचाने का रखा लक्ष्यडिजिटल ग्रामीण

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग सभी ग्राम पंचायतों में 2019 तक वाई-फाई सेवा शुरू करने के लिए एक सप्ताह के भीतर निविदा आमंत्रित करेगा जिसके बाद इस कार्य का ठेका दे दिया जायेगा। यह परियोजना करीब 3,700 करोड़ रुपये की है।

टेलीकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदर राजन ने बताया, सरकार को इस परियोजना के तहत इस साल के अंत तक एक लाख ग्राम पंचायतों में करीब एक हजार मेगाबिट प्रति सेकेंड (एक जीबीपीएस) की ब्राडबैंड सेवा शुरू करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘निविदा की विस्तृत शर्तों को इस सप्ताह अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसे जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। एक साल में एक लाख ग्राम पंचायतों में तथा शेष में 2019 में वाई-फाई सेवाएं शुरू करने की योजना है।’’ एक जीबीपीएस की स्पीड में एक आम बॉलीवुड सिनेमा के बराबर का वीडियो करीब दो सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि सरकार की योजना 2022 तक नियमित इंटरनेट उपलब्धता 30 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ लोगों तक पहुंचाने की है।

संबंधित खबर :- डिजिटल इंडिया के बाद अब डिजिटल ग्रामीण इंडिया की तैयारी

डिजिटल इंडिया : इंटरनेट से ग्रामीण महिलाएं सीख रहीं लजीज़ खाना बनाना

ये भी पढ़ें- इंटरनेट साथी तोड़ रही हैं स्मार्टफोन को लेकर महिलाओं की झिझक

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.