‘मोदी भारत के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘मोदी भारत के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली (भाषा)। जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा का मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी के बाद नरेन्द्र मोदी तीसरे ‘सबसे सफल' प्रधानमंत्री बनने के करीब हैं और 66 वर्षीय इस नेता का ‘करिश्मा' और ‘अपील' जाति और भाषा की सीमा के परे है।

गुहा ने जारी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) इंडिया समिट 2017 को कल संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की पकड़ और 'अखिल भारतीय दृष्टिकोण' उन्हें उसी पाएदान में खड़ा करता है जिसमें नेहरु और उनकी बेटी इंदिरा हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उस समय में रह रहे हैं जब नरेन्द्र मोदी भारतीय इतिहास के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और शायद वह हैं भी। वह इकलौते हैं जिन्हें पकड बनाने और अखिल भारतीय दृष्टिकोण अपनाने के मामले में आप नेहरु और इंदिरा के बराबर में रख सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘नेहरु और इंदिरा के बाद भारत में कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ जिसकी देश में उस तरह की पकड हो, उस तरह के अधिकार हों, वह करिशमा हो, जाति से परे, भाषा से परे, क्षेत्रीय से परे अपील हो।'' भारतीय राजनीति के इतिहास पर उन्होंने कहा कि जाति प्रथा और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव दो ‘निर्विवाद तथ्य' हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस उपमहाद्वीप में दो मुख्य धर्म, हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म महिलाओं के खिलाफ भयानक भेदभाव करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा निर्विवाद तथ्य यह है कि इस्लाम और हिंदू धर्म अपने ग्रथों में और समाज में उसका पालन करने के दौरान महिलाओं के खिलाफ घोर भेदभाव करते हैं। तीन दिवसीय इस सम्मेलन की शुरआत भारत की स्वतंत्रता के 70 वर्ष को मनाने के लिए कल हुई थी।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.