चार देशों की यात्रा पूरी कर स्वदेश के लिए रवाना हुए मोदी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चार देशों की यात्रा पूरी कर स्वदेश के लिए रवाना हुए मोदी प्रधानमंत्री मोदी 

पेरिस (भाषा) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों जर्मनी, स्पेन, रुस और फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करके आज स्वदेश रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस की सरकार और लोगों को मेरी यात्रा के दौरान उनके सत्कार के लिए मेरा आभार। यह एक महत्वपूर्ण यात्रा थी।''

ये भी पढ़ें- तीन करोड़ फॉलोवर्स वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब पत्रकार ने पूछा, क्या आप ट्विटर पर हैं?

मोदी अपनी यात्रा के आखिरी हिस्से के तहत यहां पहुंचे थे। उन्होंने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के साथ राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस में व्यापक बातचीत की।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने के लिए विदेश से मध्यप्रदेश के इस व्यक्ति के पास आई कॉल, 50 करोड़ का ऑफर

मैक्रों के साथ बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत भविष्य की पीढियों के लिए जलवायु संरक्षण के पेरिस समझौते से आगे बढकर काम करने को प्रतिबद्ध है । उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले समझौते को दुनिया की साझा विरासत बताया।

मोदी रुस से फ्रांस पहुंचे थे जहां उन्होंने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की। उन्होंनें वहां एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच में हिस्सा लिया। रुस से पहले मोदी ने जर्मनी और स्पेन की भी यात्रा की और वहां शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की।

ये भी पढ़ें- बिहार की खिल्ली उड़ाने से पहले ये भी पढ़ लीजिए, आंखें खुल जाएंगी

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.